Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया

योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया
X

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगामी दो अगस्‍त के प्रस्‍ताव‍ित वाराणसी दौरे को लेकर ज‍िले में गहमागहमी का दौर है। सेवापुरी में प्रशासन‍िक अध‍िकारी लगातार दौरा कर तैयारी को अंति‍म रूप देने के ल‍िए सक्र‍िय हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को सीएम योगी भी काशी पहुंचे और पूर्वांचल के हाल जानने के साथ ही मोदी की रैली की तैयार‍ियों की जमीनी हकीकत भी परखी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय काशी दौरे के दूसरे द‍िन भी काशी में सुबह सक्रि‍य नजर आए। वह मंगलवार को अपने काशी दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी में बनौली ग्राम पहुंचे। वहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की दो अगस्त को होने वाली जनसभा की तैयारियों को देखा।

मुख्यमंत्री सुबह साढे नौ बजे के करीब पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकाप्टर से सेवापुरी में जनसभा स्‍थल के ल‍िए रवाना हो गए। वहां पर वह तैयार क‍िए गए हेलीपैड पर उतरे। हेलीपैड से वह प्रशासन‍िक अधि‍कार‍ियों के साथ पंडाल स्‍थल व आसपास के क्षेत्रों में रैली की तैयारियों को देखने पहुंचे।

इस दौरान अधिकारियों से सभा स्थल पर आने वाले मार्ग पार्किंग आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्‍होंने अधि‍कार‍ियों को आवश्‍यक द‍िशा न‍िर्देश भी द‍िए और मौका मुआयना करने के बाद वह प्रयागराज चले गए। इसके पूर्व सुबह उन्‍होंने वाराणसी सहि‍त पूर्वांचल के कुछ गणमान्य लोगों के साथ सर्किट हाउस में मुलाकात कर पूर्वांचल के साथ ही वाराणसी में व‍िकास कार्यों का हाल भी जाना।

इसके पूर्व योगी ने अपने काशी दौरे के पहले दिन सोमवार को वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के सात जिलों के विधायक और पार्टी के साथ बैठक की थी। जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में विकास के कार्यों के संबंध में एक- एक से चर्चा की। इसके साथ ही लोक निर्माण, सेतु निगम आदि विभागों को निर्देश दिया क‍ि जो भी प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों के द्वारा आए हैं उन्हें प्राथमिकता तय कर उसे शुरू कराएं।

इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को कहा कि वह केवल प्रस्ताव देने तक सीमित ना रहे बल्कि कार्य की पूरी निगरानी रखें। उसके बाद योगी ने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी, लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं आदि के विषय में चर्चा की। अपनी पूर्व की यात्राओं की तरह योगी ने बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह धर्म संघ और दुर्गाकुंड भी गए थे।

Next Story
Share it