Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लायंस क्लब बहराइच अभिनव का पर्यावरण संरक्षण हेतु अनुकरणीय प्रयास, फलदार वृक्षों का वृहद रोपण, पूर्व में रोपित वृक्ष अब बन चुके हैं हरियाली के प्रतीक

लायंस क्लब बहराइच अभिनव का पर्यावरण संरक्षण हेतु अनुकरणीय प्रयास, फलदार वृक्षों का वृहद रोपण, पूर्व में रोपित वृक्ष अब बन चुके हैं हरियाली के प्रतीक
X


आनन्द गुप्ता

बहराइच। पर्यावरण संरक्षण आज मानवता की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है, और इस दिशा में समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। लायंस क्लब बहराइच अभिनव इसी सोच को साकार करते हुए लगातार हरित पहल में जुटा है। सोमवार को क्लब ने एक और मील का पत्थर पार करते हुए पूर्व मंडलाधीश लायन कमलशेखर गुप्ता के निजी बाग में फलदार पौधों का वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में आम, नींबू, अमरूद, कमरख, आंवला जैसे स्वदेशी और पोषणयुक्त फलदार पौधों का रोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि इन पौधों का चयन जलवायु के अनुरूप किया गया है, जिससे न केवल पर्यावरणीय संतुलन में सहायता मिलेगी, बल्कि भविष्य में स्थानीय समुदाय को पोषण और आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हो सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान जब क्लब के सदस्यों ने यह देखा कि विगत वर्षों में रोपित पौधे अब पूर्ण रूप से विकसित हो चुके हैं और उनमें फल भी आ रहे हैं, तो सभी के चेहरों पर संतोष और गर्व झलकने लगा। आम्रपाली प्रजाति के आमों से लदे पेड़ों को देख कर यह विश्वास और भी पुख्ता हो गया कि प्रकृति में दिया गया योगदान कभी निष्फल नहीं जाता।

इस अवसर पर क्लब के अधिसंख्य सदस्यगण उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ पौधारोपण में भाग लिया। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि यह केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि वृक्षों की नियमित देखरेख और संरक्षण का संकल्प भी इसी के साथ जुड़ा हुआ है।

पूर्व मंडलाधीश लायन कमलशेखर गुप्ता जी ने कहा, "वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य देने का संकल्प है। लायंस क्लब बहराइच अभिनव के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सौरभ श्रीवास्तव, सरदार कुलदीप सिंह, आकाश जायसवाल , शिवम तोशावार सहित सदस्यों के प्रयासों से यह कार्य जन-आंदोलन का रूप ले रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।"

लायंस क्लब बहराइच अभिनव का यह कार्य समाज को एक मजबूत संदेश देता है — "हर पौधा एक जीवन है, और हर जीवन प्रकृति से जुड़ा है।"

Next Story
Share it