Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीआईजी चौधरी ने परोसा अपनापन, तीज महोत्सव में झलका सौहार्द

डीआईजी चौधरी ने परोसा अपनापन, तीज महोत्सव में झलका सौहार्द
X


आनन्द प्रकाश गुप्ता/अनवार खाँ मोनू

झांसी।

झांसी पुलिस लाइन में आज का दिन एक विशेष पारिवारिक उल्लास का साक्षी बना, जब तीज महोत्सव के अवसर पर वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक भव्य 'बड़ा खाना' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन इस आयोजन को असाधारण बना दिया डीआईजी श्री केशव कुमार चौधरी की उस आत्मीय पहल ने, जिसने पुलिस परिवार के हर सदस्य के मन को छू लिया।

कार्यक्रम में जोन अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा धर्म, धर्मपत्नी अपर पुलिस महानिदेशक श्री आलोक सिंह तथा श्रीमती प्राची चौधरी, धर्मपत्नी डीआईजी श्री चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।

इस अवसर पर डीआईजी श्री चौधरी ने समस्त पुलिस अधिकारियों, जवानों व उनके परिजनों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया और जब वे स्वयं अपने हाथों से व्यंजन परोसते दिखे, तो वातावरण एक आत्मीय और पारिवारिक भाव में रंग गया। यह केवल एक परंपरागत आयोजन नहीं था, यह वह क्षण था जब वर्दी के पीछे का मानवीय चेहरा खुलकर मुस्कराया।

पारंपरिक तीज महोत्सव की सजीव झलकियां — विविध व्यंजनों की पंगत, रंग-बिरंगे परिधान, तीज गीतों की मिठास और हँसते-मुस्कराते चेहरे — यह सब एक ऐसे वातावरण की रचना कर रहे थे, जो शायद किसी आम दफ़्तर में संभव नहीं।

पुलिस परिवार की वामा स्थानीय अध्यक्षा श्रीमती निधि मूर्ति, धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति सहित सभी परिजनों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

इस आयोजन का उद्देश्य केवल पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को साझा करना ही नहीं था, बल्कि यह विभागीय सौहार्द, सामूहिक सहभागिता और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी रहा।

साज-सज्जा की सादगी, व्यवस्था की सुंदरता और व्यवहार में घुला अपनापन — इन तीनों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि हर मेहमान का मन प्रसन्न और हृदय संतुष्ट हो।

कार्यक्रम के अंत तक, पुलिस लाइन परिसर किसी कर्तव्य स्थल से अधिक एक परिवार का आँगन बन चुका था — जहाँ संवेदनाएँ, संबंध और संस्कृति तीनों ने मिलकर एक सुंदर संवाद रच दिया।

Next Story
Share it