'संविधान बचेगा, तभी आरक्षण भी रहेगा', लखनऊ में संविधान मानस्तंभ दिवस समारोह में बोले अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को प्रदेश भर में संविधान मानस्तंभ दिवस मनाया। सभी जिला व महानगर कार्यालयों पर हुए आयोजनों में पार्टी के बड़े नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। नेताओं ने संविधान के महत्व की जानकारी दी।
आयोजन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय‘ व समता-समानता‘ और आरक्षण को बचाए-बनाए रखने का अपना संकल्प दोहरा रहे हैं।
इसके पीछे यही मूल भावना है कि संविधान मानस्तंभ हमारे सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के संकल्प का मार्ग प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे। जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा।
वहीं पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव गाजीपुर, नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय गोरखपुर, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव एटा,सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या व धर्मेंद्र यादव जौनपुर, राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन फिरोजाबाद और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बदायूं जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।