Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एकलव्य महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभाकर तिवारी ने जेआरएफ परीक्षा की सफलता प्राप्त की

एकलव्य महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभाकर तिवारी ने जेआरएफ परीक्षा की सफलता प्राप्त की
X

जरवल रोड (बहराइच):

एकलव्य महाविद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभाकर तिवारी ने प्रतिष्ठित नेट-जेआरएफ (Junior Research Fellowship) परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह उपलब्धि उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट ज्ञान, समर्पण और निरंतर परिश्रम का प्रमाण है।

प्रो. तिवारी की इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। संस्था के प्राचार्य एवं स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रभाकर तिवारी ग्राम शाहपुर पोस्ट हुजूरपुर के निवासी हैं जो बार जे0आर0एफ 0 परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा के पूर्व 14 बार "हिंदी "विषय में नेट की परीक्षा पास कर चुके हैं प्रभाकर तिवारी का शैक्षिक जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा उन्होंने P.G.तक की पढ़ाई घर से 30 किलोमीटर दूर स्थित किसान पी जी कॉलेज बहराइच में प्रतिदिन साइकिल से जाकर प्राप्त की। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजन डॉक्टर नीरज कुमार पांडेय, डॉक्टर गजाला खातून, डॉक्टर लतिका सिंह एवं एकलव्य महाविद्यालय के प्रशासक श्री अखंड प्रताप शाही जी को देते हैं।

Next Story
Share it