निघासन में बिजली संकट पर जन शक्ति मंच सख्त, राजीव गुप्ता ने उठाई जनता की आवाज

निघासन (लखीमपुर खीरी), 26 जुलाई — क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण जनता में भारी रोष व्याप्त है। व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी इससे प्रभावित हो रही हैं।
इसी मुद्दे को लेकर जन शक्ति मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने ऊर्जा विभाग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"बिजली कटौती जनता पर अन्याय है। यदि किसी तकनीकी या व्यवस्थागत कारण से कटौती करनी हो, तो पहले जनता के हितों को ध्यान में रखा जाए।"
राजीव गुप्ता ने यह भी कहा कि बिजली संकट के स्थायी समाधान के लिए सरकार को पारदर्शी नीति बनानी चाहिए और कटौती से पहले जनता को सूचित करना अनिवार्य किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, जिससे छात्रों की पढ़ाई और किसानों की सिंचाई व्यवस्था भी चरमरा गई है।
जन शक्ति मंच ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे जनांदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे।
“सरकार को याद रखना चाहिए कि जनता की सहनशीलता की भी सीमा होती है,” — राजीव गुप्ता




