Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आईजी अमित पाठक ने सिद्धनाथ धाम में किया रुद्राभिषेक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

आईजी अमित पाठक ने सिद्धनाथ धाम में किया रुद्राभिषेक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
X


आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू

बहराइच, 22 जुलाई।

श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) देवीपाटन रेंज श्री अमित पाठक मंगलवार को बहराइच पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आईजी पाठक ने अपने दौरे की शुरुआत जनपद के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से की, जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने बाबा श्री सिद्धनाथ का रुद्राभिषेक किया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति भाव से सराबोर रहा।

रुद्राभिषेक के दौरान आचार्य सिद्धार्थ पांडेय, नागा बाबा ह्रदेश गिरी, नागा साधु उमाकान्त गिरी तथा कोठारी किशोर गिरी सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे। आईजी पाठक ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

श्रावण मास में मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

आईजी पाठक ने मंदिर मार्ग, प्रवेश और निकास द्वार, सुरक्षा बिंदुओं व आपातकालीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा, "श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। सभी इंतज़ाम समय से पूरे किए जाएं।"

जिला पुलिस प्रशासन ने भी इस अवसर पर बताया कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को अतिरिक्त पुलिस बल, ट्रैफिक प्रबंधन और मेडिकल सुविधा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

यह दौरा न केवल प्रशासनिक तैयारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए यह एक सकारात्मक संदेश भी है कि उनका सुरक्षित और सुगम दर्शन सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Next Story
Share it