Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर पालिका बोर्ड बैठक में गूंजीं वार्डों की समस्याएं, सभासदों ने समाधान की मांग की

नगर पालिका बोर्ड बैठक में गूंजीं वार्डों की समस्याएं, सभासदों ने समाधान की मांग की
X

मुरादाबाद "नगर पालिका बोर्ड बैठक में गूंजीं वार्डों की समस्याएं, सभासदों ने समाधान की मांग की"उठाई। सभासद राकेश यादव एवं देवेश शर्मा ने नगलिया मोड़ पर स्थित पालिका की आराजी गाटा संख्या 827 पर अवैध कब्जा होने की बात कही उन्होंने कहा की सहसपुर निवासी मृदुल गुप्ता ने लगभग 91 स्क्वायर मीटर भूमि अपनी होना बताकर पालिका कार्यालय से भवन का मानचित्र स्वीकृत करा लिया जो अवैध है। इनके साथ अन्य सदस्यों ने भी वह मानचित्र तत्काल निरस्त कर भूमि को अपने कब्जे में लेने की मांग उठाई। सभासद ने बताया कि शिकायत होने पर इसी जगह में एक बार एसडीएम विनय कुमार सिंह ने भी निर्माण रुकवाया था। वार्ड 21, 23 11 में हाई टेंशन तार मकानों के ऊपर से गुजर रहे हैं उसे तत्काल हटवाया जाए जबकि ताहिर हुसैन ने अपने वार्ड में ढीले केबल उठाने की मांग की है। इस पर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव बोले कि पालिका अपने स्रोतों से नए केबल खरीदेगा और आबादी क्षेत्र में ऊंचे करके डलवाएगी। अभिषेक पांडे ने अपने वार्ड में स्थित जर्जर पासी धर्मशाला का निर्माण कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर रखने के लिए डस्टबिन खरीदे जाने की मांग रखी । सुमित गुप्ता ने रैली चौक से मजदूरों की मंडी हटाकर अन्यत्र लगवाने की मांग उठाई और कहां की सुबह दो घंटे तक बड़ी संख्या में मजदूर रैली चौक में इकट्ठा होते हैं जो अभद्र भाषा में बात करते हैं जिससे आसपास और मंदिर जाने वाली महिलाओं को लज्जित होना पड़ता है इसके अलावा जाम लगने पर राहगीरों स्कूली बच्चे का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने जल मूल्य और गृह कर में तीन गुना बढ़ोतरी करने पर भी आपत्ति जताई अन्य सभासदों ने भी समर्थन किया। उन्होंने स्वकर निर्धानण की मांग उठाई। इस पर अध्यक्ष ने वरिष्ठ लिपिक से कहा कि लखनऊ मुख्यालय और मंडल आयुक्त कार्यालय के लिए संबंधित पत्र तैयार करें। अभितोष चौधरी टिंकू ने ओम विहार के पीछे बालाजी मंदिर रोड का निर्माण कराने की मांग उठाई इस पर अध्यक्ष ने कहा कि वह सड़क स्वीकृत हो चुकी है तीन माह में उस पर कार्य शुरू हो जाएगा। देवेश शर्मा ने भगवान परशुराम पार्क की भूमि की पैमाइश करने की मांग उठाई ताकि ब्राह्मण समाज में चल रहा भ्रम समाप्त हो सके, पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लखनऊ में पैरवी करके नगर के लिए अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत करवा रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुई इस पर सभी ने ताली बजाकर अध्यक्ष को बधाई दी। पालिका अध्यक्ष ने कहा की उनका ध्येय इसे आदर्श नगर पालिका बनाने का है। पालिका की आय बढ़ाने को गन्ना समिति पर अस्थाई दुकानें और चौधरी चरण सिंह के निकट पांच स्थाई दुकानें बनाई जाएंगी। नगर में शीघ्र ही एक खेल मैदान बनाया जाएगा जिसमें सभी तरह के इंडोर खेलकूद भी कराए जाएंगे, वार्ड चौदह में एक बैंकट हॉल भी तैयार कराया जाएगा। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे और सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। ओमकार वाल्मीकि ने नगर में भगवान वाल्मीकि पार्क बनवाने की मांग उठाई तो राकेश यादव और देवेश शर्मा ने गाटा संख्या 822 में वाल्मीकि पार्क बनाने का सुझाव दिया। दानवीर शर्मा ने शाहबाद रोड पर स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, अधूरी पड़ी अस्पताल रोड बनवाने की मांग उठाई। आमिल सिद्दीकी ने नगर में बढ़ रहे आवारा कुत्ते और बंदरों की समस्या उठाते हुए कहा कि इन्हें पकड़वाकर दूर जंगलों में छुड़वाया जाए आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगवाई जाए। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के प्रतिनिधि प्रशांत गुप्ता ने बैठक में सुझाव रखा कि नगर क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए अवरोधक बनवाने का प्रस्ताव पारित किया जाए। स्वर्गीय विधायक हाजी मोहम्मद इरफान के नाम पर पार्क बनवाने का प्रस्ताव भी रखा। इस्लाम मसूदी ने स्योंडारा रोड की पुलिया से जोर की तरफ जाने वाले नाले की सफाई करने की मांग की।


वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it