Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काशी के लिए 'बोल बम' का उद्घोष: डीडीयू नगर से कांवड़ियों का जत्था रवाना, सेवा शिविरों में उमड़ा भक्ति-सैलाब

काशी के लिए बोल बम का उद्घोष: डीडीयू नगर से कांवड़ियों का जत्था रवाना, सेवा शिविरों में उमड़ा भक्ति-सैलाब
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली/डीडीयू नगर: सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक हेतु श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत कांवड़ियों का जत्था रविवार रात से ही डीडीयू नगर से वाराणसी की ओर कूच कर गया। श्रद्धालु कंधे पर कांवड़ और कमर में जल से भरा लोटा लटकाए बोल बम के जयकारों के साथ मार्ग पर बढ़ते नजर आए।

डीडीयू नगर के चतुर्भुजपुर, काली महाल, कूढकला, शाहकुटी, अलीनगर और हनुमानपुर जैसे मोहल्लों से पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी इस पावन यात्रा में शामिल हुए। बबुरी क्षेत्र समेत आस-पास के गांवों से भी कांवड़ियों की भारी भीड़ निकली।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जीटी रोड की दक्षिणी पटरी पर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु अलीनगर, मानसरोवर तालाब, सुभाष पार्क, गल्ला मंडी, नई सट्टी और सुभाष नगर चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों द्वारा सेवा शिविर स्थापित किए गए।

इन शिविरों में कांवड़ियों को शर्बत, चाय, हलवा-चना और पूड़ी-सब्जी का भोग प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। सेवा कार्यों में स्थानीय व्यापारी नेता संदीप कुमार, निजाम बाबू, आशीष लक्ष्य जायसवाल समेत कई अन्य स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर शामिल रहे।

यात्रा के दौरान चंधासी कोयला मंडी में डीजे की भक्ति धुनों पर कांवड़ियों ने जमकर नृत्य किया। 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा, मानो साक्षात काशी कांवड़ियों की आस्था में डूब गई हो।

Next Story
Share it