Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फतेहपुर-घर में प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी, पति ने पानी मांगा तो मिला दिया जहर

फतेहपुर-घर में प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी, पति ने पानी मांगा तो मिला दिया जहर
X

देशभर से महिलाओं के संगीन अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी नीले ड्रम तो कभी खाई से पतियों का शव मिल रहा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते इलाज मिलने से पति की जान बच गई। यह घटना राधानगर थाना क्षेत्र की है।

दो साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, रितिक यादव और सुशीला यादव की शादी दो साल पहले हुई थी। दोनों राधानगर पावर हाउस के पास किराए के मकान में रहते थे। रितिक कानपुर में लोडर चालक का काम करता है। सुशीला के आग्रह पर रितिक उसे कानपुर ले जाकर रहने लगा। 16 जुलाई को रितिक जब अचानक घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी सुशीला को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद रितिक बिना कुछ कहे सुशीला को लेकर 17 जुलाई को वापस फ़तेहपुर आ गया।

पानी पीने से बिगड़ी तबीयत

18 जुलाई को जब रितिक ने पानी मांगा, तो सुशीला ने गुस्से में पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया। पानी पीने के बाद रितिक की हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों ने तुरंत रितिक की मां रजनी यादव को इसकी सूचना दी। रजनी यादव मौके पर पहुंचीं और अपने बेटे को निजी अस्पताल ले गईं, जहां समय पर इलाज मिलने से रितिक की जान बच गई।

घटना के बाद पत्नी फरार

घटना के बाद से आरोपी पत्नी सुशीला फरार है। रितिक की मां रजनी यादव ने राधानगर थाना प्रभारी को शिकायत दी है। हालांकि, शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

मामले में चल रही जांच-पड़ताल

जब इस मामले पर राधानगर थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच-पड़ताल चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना संभव नहीं होगा। पुलिस इस मामले पर बयानबाजी से बचती नजर आ रही है।

Next Story
Share it