Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सावन की पहली एकादशी पर भगवान विष्णु को जरूर अर्पित करें ये चीजें, दूर हो जाएगी पल में कंगाली

सावन की पहली एकादशी पर भगवान विष्णु को जरूर अर्पित करें ये चीजें, दूर हो जाएगी पल में कंगाली
X

एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसे में सावन माह में भी एकादशी तिथि 21 जुलाई को पड़ रही है। ऐसे में सावन की पहली एकादशी पर भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीजें जरूर चढ़ाएं।

सावन मास वैसे तो शिव जी को समर्पित है, लेकिन सावन में ही एकादशी तिथि भी आती है, जो भगवान विष्णु को समर्पित माना गई है। यह विष्णु और शिव भक्त दोनों के लिए अहम है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 20 जुलाई के दोपहर 12:12 बजे आरंभ होगी जो 21 जुलाई की सुबह 9:38 बजे तक चलेगी। चूंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि को महत्व दिया जाता है ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को किया जाएगा।

मान्यता है कि दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पाप व दोष से भी छुटकारा मिलता है। इस दिन दान-पुण्य करने को भी बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीज चढ़ाई जाए तो वह भक्त पर प्रसन्न होंगे और उसकी कंगाली दूर कर देंगे। आइए जानते हैं क्या है वह...

कमल

भगवान विष्णु को कमल का पुष्प अति प्रिय है। ऐसे में अगर आप कामिका एकादशी के दिन कमल का फूल भगवान विष्णु को अर्पित करते हैं तो वे प्रसन्न होंगे और आपकी कमजोर आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।

नारियल

समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी के साथ ही नारियल भी निकला था। ऐसे में नारियल को मां लक्ष्मी का स्वरूप ही माना गया है। अगर यह भगवान विष्णु को अर्पित करते हैं तो आपके कंगाली दूर हो जाएगी।

अपराजिता के पुष्प

यह फूल धन और समृद्धि से जुड़ा है, ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु को यह पुष्प अर्पित किया तो वे प्रसन्न होंगे और आपके सारे दुख दूर करेंगे।

केसर की खीर

केसर की खीर नारायण भगवान को अतिप्रिय है। ऐसे में इस दिन अगर आपने भगवान को इस खीर का भोग लगाया तो प्रसन्न होंगे और भक्त का मनचाहा वरदान पूरा होगा।

कदंब का फूल

माना जाता है कि कदंब के पेड़ पर मां लक्ष्मी का वास है, ऐसे में कदंब के फूल भगवान विष्णु को अर्पित किया जाए तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Next Story
Share it