Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किरन फाउण्डेशन की प्रतियोगिता में आरुषि, इरम व अलीना पुरस्कृत

किरन फाउण्डेशन की प्रतियोगिता में आरुषि, इरम व अलीना पुरस्कृत
X



मोहान, 19 जुलाई।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से लोगों को जागरूक करना निश्चित ही सुंदर पहल है। यह बात चित्रकला प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए लखनऊ से मुख्य अतिथि के रूप में पधारी पार्षद श्रीमती गौरी सवारियां ने व्यक्त किये। किरण फाउंडेशन की ओर से यहां कम्पोजिट विद्यालय मोहान, हसनगंज में आयोजित संचारी रोग चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में बाद मोहान चेयरमैन समरजीत यादव ने आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ की सराहना की। प्रधान शिक्षिका चारुल चंद्रा ने ऐसे आयोजनों को बच्चों के विकास के लिये आवश्यक बताया और शिक्षा के क्षेत्र में किरण फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः कक्षा 6 को और सांत्वना पुरस्कार अरीशा व उन्नति को मिले। निःशुल्क शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अख्तर, अमरदीप, खालिद अमीन, शिक्षिका नलिनी बाजपेयी, गीता, शबाना, रंजना, माला, मधु, मंजरी आदि उपस्थित रहे। किरण फाउंडेशन के सचिव डा.प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it