सीएम योगी के आगमन से पहले सपा नेता नजरबंद, विकास की मांगों को लेकर ज्ञापन देने की थी तैयारी

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। वह काली पट्टी बांधकर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले थे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र में वर्षों से अधूरी पड़ी विकास परियोजनाओं को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। इकौनी हॉस्पिटल, बाबुरी हॉस्पिटल और महादेव पंप कैनाल जैसी योजनाएं पिछले 11 वर्षों से अधर में लटकी हैं। कई गांवों — बढ़िया बहादुरपुर, चुरहट सेमरा, सतपोखरी, दुलहीपुर, मठिया, कटेसर धनी बस्ती — में जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है।
मोहनसराय से मुगलसराय और गोधना मोड़ तक प्रस्तावित सिक्स लेन और फोर लेन सड़क योजना का काम शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इसका प्लान पास हो चुका है। नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें जर्जर अवस्था में हैं, वहीं भोगवार हॉस्पिटल, जो समाजवादी शासनकाल में बना था, अब बदहाल है। यदि इसे पुनः चालू किया जाए तो 15-20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है।
इसके अलावा किसानों को खाद, बीज और सिंचाई में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मिल्कीपुर के कई लोगों को कब्रगाह की भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में विस्थापित किया जा रहा है।
बाबूलाल यादव के साथ ज्ञापन देने की तैयारी में प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, इजरायल वारसी, निरंजन यादव, मंटू यादव, अंतू यादव, हीरू, संदीप, रामनाथ यादव, भानु यादव और सुरेश कुमार जैसे कई कार्यकर्ता भी शामिल थे, जिन्हें प्रशासन ने नजरबंद कर या निगरानी में रखा।