विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई बहराइच में युवाओं ने दिखाया हुनर का जलवा, रोजगार मेले में उमड़ी भीड़

बहराइच।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहराइच के प्रांगण में शनिवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह और प्रतिभा देखते ही बनती थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंची डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद (बहराइच/श्रावस्ती), ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि वे कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य अतिथियों तथा बड़ी संख्या में युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर में भव्य रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। मेले में कई नामी-गिरामी कंपनियों व उद्योगों ने प्रतिभाग किया और मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शर्मा ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि अगर युवा अपने हुनर को पहचान लें और सही दिशा में आगे बढ़ें, तो न केवल उनका भविष्य उज्जवल होगा बल्कि समाज और देश भी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।