Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेज रफ्तार में बेकाबू कंटेनर ट्रेलर से टकराया,चालक केबिन में फंसा, मवेशी तस्करी की आशंका...

X


20 मवेशियों से लदा था वाहन,सूत्रों के अनुसार पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश में हुआ हादसा

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/अलीनगर : खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर मंगलवार की अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पंचफेड़वा गांव के समीप बिहार की ओर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस और एनएचएआई की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद चालक सद्दाम (निवासी बिहार) को बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल सद्दाम को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

मीडिया सूत्रों की मानें तो कंटेनर में 20 मवेशी लदे हुए थे, और आशंका जताई जा रही है कि वाहन पुलिस चेकिंग से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, जिससे नियंत्रण खो बैठा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग सहम गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।फिलहाल अलीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Next Story
Share it