Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी कल आ सकते हैं लखनऊ, शुभांशु शुक्ला के घर भी जाने का भी बन सकता है प्लान

राहुल गांधी कल आ सकते हैं लखनऊ, शुभांशु शुक्ला के घर भी जाने का भी बन सकता है प्लान
X

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, 15 जुलाई, मंगलवार को लखनऊ सिविल कोर्ट में आगमन हो रहा है. भारतीय सेना पर उनके द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में, कल कोर्ट में सुनवाई भी है. बीती कुछ सुनवाईयों में वह हाजिर नहीं हुए हैं, जिसके बाद उनके खिलाप एनबीडब्ल्यू भी जारी करने की मांग की गई थी.

माना जा रहा है कि अगर राहुल लखनऊ आते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गए भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं. रायबरेली सांसद के लखनऊ दौरे के परिप्रेक्ष्य में पार्टी की यूपी इकाई ने सोमवार, 14 जुलाई को एक बैठक भी बुलाई थी.


Next Story
Share it