मतांतरण गैंग को जड़ से समाप्त करने का इरादा, डीजीपी बोले- जांच में पुलिस के साथ लेंगे अन्य एजेंसियों की भी मदद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हिंदू व गैर मुस्लिम महिलाओं को प्रेम के जाल में फंसाकर जबरिया मतांतरण कराने के प्रकरण पर योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद गंभीर है। मतांतरण गिरोह के मुखिया और मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के कारनामों की तह तक पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अन्य जांच एजेंसियों की भी मदद लेगा।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि मामले की विवेचना हो रही है। जांच में कई तथ्य व बिंदु सामने आए हैं। एटीएस सभी की गहनता से छानबीन कर रहा है। विवेचना में जो परिणाम सामने आएगा, उसे जल्द साझा किया जाएगा। सही निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए जिस भी एजेंसी की मदद आवश्यक होगी, वह ली जाएगी। साक्ष्यों का संकलन किया जाएगा। छांगुर गिरोह को स्थानीय पुलिस के संरक्षण के प्रश्न पर डीजीपी ने कहा कि गिरोह के संरक्षण, संचालन व पूरे षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरुद्ध साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई होगी।
बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के बारे में जानकारी मिली है कि उसने चार हजार से अधिक लोगों का मतांतरण कराया है, इनमें सौ से अधिक हिंदू महिलाएं भी हैं। प्रदेश सरकार ने जबरिया मतांतरण के खिलाफ हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है। मतांतरण के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मतांतरण को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से धनराशि प्राप्त करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। कार्रवाई में जबरिया मतांतरण के लिए रेट तय करने के मामले को उजागर किया गया और अब तक 40 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन पाया गया है। यह आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुख भी बेहद सख्त
प्रदेश में मतांतरण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुख भी बेहद सख्त है। उन्होंने कहा है कि आरोपितों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए मिसाल बनेगी। इसके साथ ही छांगुर गिरोह से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी छांगुर और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।