Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी कार, चार की मौत और दो घायल

कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी कार, चार की मौत और दो घायल
X

कुशीनगर। जिले के पटहेरवा के बगही कुटी के समीप रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तमकुहीराज की ओर से आ रही कार व ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गई, तो दो उपचार के दौरान तमकुहीराज सीएचसी में मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का उपचार चल रहा है।

सभी लोग सिद्धार्थनगर के कोतवाली कस्बा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बाबाधाम दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में कैलाश मणि त्रिपाठी(50),मनोज सिंह(40),रामकरण गुप्ता(50) व सुजीत जायसवाल(55) शामिल हैं। एयरबैग खुलने से आगे बैठे चालक सुशांत शर्मा (35) व राजेश शर्मा (50) दोनों पं. दीनदयाल नगर सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, जिनका उपचार चल रहा है जाे रिश्ते में चाचा-भतीजा है। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक फोरलेन पर ही बैक कर रहा था कि अचानक साइड से कार टकरा गई। तेज धमाका की आवाज सुन पर पहुंचे लोगाें ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को तोड़ कर निकालने के प्रयास में लग गए, तब तक पटहेरवा व तमकुहीराज की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

इसी बीच मौके पर सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी आवागमन चालू कराने में जुटे हैं। सीओ के अनुसार चालक ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे झारखंड से निकले थे। अचानक झपकी आने से हादसा हो गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों के मोहल्लों का नाम पता कर स्वजन को जानकारी दे दी गई है। घर वाले भी पहुंच रहें। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Next Story
Share it