Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तमिलनाडु में डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में लगी भयानक आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें

X

चेन्नै:

खौफनाक नजारा. धू-धू कर जलते डीजल के वैगन. आसमान में धुएं का गुबार. यह नजारा तमिलनाडु में चेन्नै के नजदीक तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास का है. अचानक डीजल ले जा रहे एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग लग गई.

देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कि आसमान धुएं से काला हो गया. चारों टैंकर में डीजल काफी देर तक जलता रहा. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक शहर से दूर यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति इलाके की ओर जा रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'रेस्क्यू टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है.' इस हादसे से चेन्नै से और चेन्नै की ओर जाने वाले रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है.

घटना तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुई. आग पहले मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी. देखते ही देखते तीन अन्य टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. डीजल के टैंकर में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इन टैंकर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं. चारों तरफ धुएं के गुबार छाए हुए हैं.

Next Story
Share it