Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुरातन छात्रों से जुड़ाव ही शिक्षण संस्था का असली सम्मान : प्रो. राजेश मिश्र

पुरातन छात्रों से जुड़ाव ही शिक्षण संस्था का असली सम्मान : प्रो. राजेश मिश्र
X



रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को पुरातन छात्र समागम का आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए और उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए संस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. राजेश मिश्र ने कहा, हर व्यक्ति पर उसकी शिक्षण संस्था का ऋण होता है, जिसे वह अपने सहयोग, अनुभव और मार्गदर्शन से चुका सकता है। पूर्व छात्रों की सहभागिता ही संस्था की असली ताकत है।

अध्यक्षता कर रहे एलुमनी सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने पुरातन छात्रों से विद्यापीठ से औपचारिक रूप से जुड़ने का आह्वान करते हुए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का एक सशक्त नेटवर्क विश्वविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व छात्र डॉ. अरविंद सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर पुरातन छात्र परिषद के गठन का सुझाव दिया और इसके लिए हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की।वहीं 'जनवार्ता' समाचार पत्र के संपादक एवं पूर्व छात्र राजकुमार सिंह ने अपने अध्ययन काल की यादें साझा करते हुए कहा कि संस्था से जुड़ना गौरव की बात है, लेकिन इसके लिए समर्पण भी जरूरी है।

पूर्व छात्र डॉ. विनोद सिंह ने विभाग की वर्तमान उपलब्धियों और प्रगति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने किया, स्वागत भाषण डॉ. मनोहर लाल ने दिया तथा आभार ज्ञापन डॉ. नागेंद्र पाठक ने किया।

इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. शिव जी सिंह, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. सरिता राव, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, अजीत पांडेय, प्रिया श्रीवास्तव, मनीष सिंह, शिवकर चौबे, चांदनी शर्मा समेत कई पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Next Story
Share it