श्रावण यात्रा: पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त,डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल
चंदौली: श्रावण मास में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और आरपीएफ सीनियर कमाण्डेंट जेथिन बी. राज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा व पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को पायदान पर बैठकर यात्रा न करने दी जाए।
स्टेशन पर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर व पार्किंग क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के अलावा भगवा वस्त्रों में विशेष पुलिस टीमें भीड़ में तैनात रहेंगी, जो स्थिति बिगड़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देंगी।
स्टेशन पर लाउडहेलर से अनाउंसमेंट, एम्बुलेंस व अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि रेलवे ट्रैक से दूरी बनाएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों में सतर्कता बरतें।निरीक्षण में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, जीआरपी-आरपीएफ अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।