Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला एडवोकेट के बेटे का शव, इलाके में सनसनी

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला एडवोकेट के बेटे का शव, इलाके में सनसनी
X


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

मुगलसराय (चंदौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां शनिवार सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान चंधासी वार्ड नंबर 12 निवासी एडवोकेट दुर्गेश सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है।

सुबह शव देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गगन राज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी

Next Story
Share it