Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वरिष्ठ पत्रकार सैयद रज़ा हुसैन रिज़वी के सफल ऑपरेशन पर दी शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वरिष्ठ पत्रकार सैयद रज़ा हुसैन रिज़वी के सफल ऑपरेशन पर दी शुभकामनाएँ
X


के0के0 सक्सेना/अनवार खाँ मोनू

लखनऊ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य सैयद रज़ा हुसैन रिज़वी के सफल ऑपरेशन की जानकारी मिलने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दोनों शीर्ष नेताओं ने उनके पत्रकारिता जगत में योगदान को याद करते हुए कहा कि "हम सभी श्री रिज़वी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।"

रेजेंसी अस्पताल, लखनऊ में श्री रिज़वी की जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी 10 जुलाई को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह ऑपरेशन लगभग तीन घंटे तक चला, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रदीप जोशी ने किया। उनके साथ राहुल पांडेय ने सह-सर्जन के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने मरीज की स्थिति को स्थिर बनाए रखा और पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सर्जरी के बाद श्री रिज़वी की हालत पूरी तरह स्थिर और संतोषजनक बताई गई है। परिवार ने अस्पताल की पूरी चिकित्सा टीम के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा,

> "डॉ. जोशी और उनकी टीम ने जिस सेवा-भाव, धैर्य और विशेषज्ञता से यह ऑपरेशन सम्पन्न किया, वह सराहनीय ही नहीं, बल्कि प्रेरणादायक भी है।"

श्री रिज़वी की सर्जरी की सफलता पर प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने भी डॉ. जोशी और उनकी टीम को बधाई दी और श्री रिज़वी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह सफल ऑपरेशन न केवल चिकित्सा जगत की एक उपलब्धि है, बल्कि यह संपूर्ण समाज के लिए सकारात्मक और आशा से भरा संदेश भी है। रेजेंसी अस्पताल की पूरी टीम को इस अद्वितीय कार्य के लिए व्यापक सराहना मिल रही है।उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एशो0 के मंडलाध्यक्ष शादाब हुसैन जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने भी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रहे श्री रिज़वी जी की अच्छी सेहतमंद के लिए ईश्वरीय प्रार्थना कर उनका स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।

Next Story
Share it