Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेल संरक्षा पर विशेष ध्यान: महाप्रबंधक ने तेजस राजधानी से किया पटना-डीडीयू रेलखंड का फुटप्लेट निरीक्षण

रेल संरक्षा पर विशेष ध्यान: महाप्रबंधक ने तेजस राजधानी से किया पटना-डीडीयू रेलखंड का फुटप्लेट निरीक्षण
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

डीडीयू नगर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) तक के रेलखंड का फुटप्लेट निरीक्षण कर संरक्षा और परिचालन मानकों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के लिए उन्होंने गाड़ी संख्या 12309 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में लोको पायलट के साथ यात्रा की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैक की स्थिति, सिगनलों की दृश्यता, बैलास्टिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की स्थिति, ट्रैक फिटिंग्स, कर्व्स और लेवल क्रॉसिंग्स की संरक्षा व्यवस्था की गहन पड़ताल की। उन्होंने यह भी देखा कि ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर और गेटमैन के बीच सिगनल एक्सचेंज हो रहा है या नहीं तथा लोको पायलट द्वारा ‘लुक बैक’ प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन किया जा रहा है या नहीं।

छत्रसाल सिंह ने मौके पर मौजूद लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निर्देशित किया कि वे संरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अत्यंत सजगता से कार्य करें, विशेषकर मानसून मौसम को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर समयबद्ध निरीक्षण और निगरानी अत्यंत आवश्यक है।महाप्रबंधक का यह निरीक्षण डीडीयू जंक्शन तक जारी रहेगा, जिसमें रेल संचालन से जुड़े विभिन्न तकनीकी और संरचनात्मक पहलुओं का परीक्षण किया जा रहा है।

Next Story
Share it