Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आधा दर्जन माइनरों में गुरुवार को भी नहीं पहुंचा पानी, डीएम के निर्देशों की उड़ रही धज्जिया

आधा दर्जन माइनरों में गुरुवार को भी नहीं पहुंचा पानी, डीएम के निर्देशों की उड़ रही धज्जिया
X


एसडीओ और जेई का वेतन रोका, अधिशासी अभियंता को चेतावनी; किसान बोले- आदेशों का जमीन पर नहीं असर

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग नवीन राय

चंदौली। धीना और बरहनी विकासखंड की आधा दर्जन से अधिक माइनरों में सिंचाई पानी न पहुंच पाने की शिकायतों के बीच जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने खुद मौके का निरीक्षण किया था। टेल तक पानी न पहुंचने और नहरों की सफाई में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ मनीष सिंह और जेई राकेश कुमार सिंह का वेतन रोकने का निर्देश दिया था, जबकि अधिशासी अभियंता हरेंद्र सिंह को चेतावनी दी गई थी।

डीएम ने सभी नहरों और रजवाहों का पुनः निरीक्षण कर टेल तक पानी पहुंचाने की रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी क्षमता से पंप कैनालों का संचालन कर किसानों को बिना बाधा सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाए।

लेकिन जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद गुरुवार को भी माइनरों में पानी नहीं पहुंच पाया। किसान नेता मुन्ना सिंह ने बताया कि धीना, बरली, सुढना सहित कई क्षेत्रों के माइनरों में अब भी पानी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेश केवल कागज़ों तक ही सीमित हैं, जबकि किसान खेत सूखने की कगार पर हैं।

किसानों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है। प्रशासनिक निरीक्षण और चेतावनी के बाद भी हालात जस के तस हैं, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन कब तक जमीनी स्तर पर असरदार कार्रवाई करता है और किसानों तक वास्तव में पानी पहुंच पाता है।

Next Story
Share it