Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुरु पूर्णिमा पर सर्वेश्वरी आश्रम में सुरक्षा चाक-चौबंद, डीआईजी ने किया निरीक्षण

गुरु पूर्णिमा पर सर्वेश्वरी आश्रम में सुरक्षा चाक-चौबंद, डीआईजी ने किया निरीक्षण
X


श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली/पड़ाव: गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मद्देनज़र वाराणसी के पड़ाव स्थित सर्वेश्वरी आश्रम में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के डीआईजी शिव हरि मीणा ने आश्रम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, ट्रैफिक और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की।

डीआईजी सुबह 11 बजे आश्रम पहुंचे और करीब 10 मिनट तक मौके पर रहकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीआईजी ने निर्देश दिए कि आश्रम मार्ग और बड़ा चौराहा जैसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आश्रम परिसर व आसपास के क्षेत्र में ठेले-खोमचे या अस्थायी दुकानें नहीं लगाई जाएंगी, जिससे भीड़ नियंत्रण में रहे और मार्ग बाधित न हो।

भीड़ प्रबंधन के लिए वाराणसी शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर गुरु पूर्णिमा के दिन प्रतिबंध रहेगा। यातायात विभाग को पहले से रूट डायवर्जन की सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य

डीआईजी मीणा ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया और कहा कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराना प्राथमिकता है।

Next Story
Share it