चन्दौली पुलिस को मिली कामयाबी: चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, बिहार ले जाकर बेचने की थी तैयारी
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग जितेंद्र सिंह
चन्दौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां चन्दौली कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिन्हें बिहार में बेचने की योजना थी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध निरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ कस्बा चन्दौली में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंडी चौकी के पास 50 मीटर दूरी पर दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो मोटर साइकिले बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उक्त दोनों मोटरसाइकिलें उन्होंने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से चोरी की थीं। इन वाहनों को वे बिहार के किसी खरीदार को बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इदरीश पुत्र जलालद्दीन – निवासी ग्राम रेवशा, थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली एवं शिवम यादव पुत्र मनोज यादव – निवासी ग्राम रेवशा, थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली के रूप में हुई है।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,उनि देवेन्द्र बहादुर सिंह,उनि विनोद कुमार सिंह,
हेका विजय कुमार गौड़,हेका संजीत शाह शामिल रहे।चन्दौली पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों के मंसूबों पर लगाम लगी है और आमजन में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।