Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गंगा किनारे बबूल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, टोटो की चाबी और मोबाइल बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गंगा किनारे बबूल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, टोटो की चाबी और मोबाइल बरामद, जांच में जुटी पुलिस
X


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

मुगलसराय, चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव स्थित गंगा किनारे रात्रि दशाश्वमेध घाट के सामने मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ से लटका मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी स्थानीय निवासी लल्लू यादव ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी गगनराज सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। शव के पास से एक टोटो (ई-रिक्शा) की चाबी और एक छोटा मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें सिमकार्ड नहीं था। वहीं, घटनास्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक टोटो भी मिला, जिससे उसके पहिए और बैटरी गायब थे।

फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।थाना प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या या हत्या, दोनों कोणों से देखा जा रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में घाट के पास कोई हलचल नहीं देखी गई थी, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Next Story
Share it