Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के बिलारी विधानसभा अध्यक्ष बने रमाकान्त सैनी

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के बिलारी विधानसभा अध्यक्ष बने रमाकान्त सैनी
X


बिलारी सपा कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष रमाकान्त सैनी का हुआ स्वागत

बिलारी। नगर के डाक बंगले के निकट स्थित सपा कैम्प कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की अनुमति से जिलाध्यक्ष आदित्य चौधरी द्वारा बिलारी विधानसभा के अध्यक्ष रमाकान्त सैनी बनाया गया। जिनका सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने रमाकान्त सैनी को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनानी है, जिसको लेकर विधानसभा बिलारी में अपनी कमेटी बनाते हुए सपा के हाथों को मजबूत करें, साथ ही पार्टी और संगठन के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और पार्टी एवं संगठन को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, जिला सचिव कसीम आजाद, आमिल सिददीकी सभासद, जरीफ सभासद फारूख सैफी, नन्हीं देवी, भानू प्रताप सिंह, नीरज , अरविन्द सिंह, रजा हुसैन, जीशान प्रधान, सखावत प्रधान , सददाम सैफी प्रधान आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it