'ओ सांसद जी, जब हिम्मत नहीं थी तो...' प्रेग्नेंट यूट्यूबर लीला साहू ने जमकर सुनाई खरीखोटी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा भले ही राज्य की हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीटों में गिनी जाती है लेकिन यहां ऐसे कई इलाके हैं, जहां आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बन सकी है. कच्ची सड़कों की वजह से ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो इनपर चलना दूभर हो जाता है, हादसों का खतरा बना रहता है सो अलग. खराब सड़क को लेकर एक बार फिर यूट्यूबर लीला साहू का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही हैं.
लीला साहू गर्भवती हैं और इस वीडियो में उनके साथ एक और गर्भवती महिला नजर आ रही है. लीला साहू ने कहा, ‘ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया. पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती. नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती. उनसे मिलती तो अर्जी देती. हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं. 9वां महीना चल रहा है हमारा. इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए. हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे.’
एक साल से सड़क बनाने की मांग कर रहीं लीला साहू
बताते चलें कि बरसात की वजह से खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर तक की सड़क आने-जाने लायक नहीं है. खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू एक साल से आवाज उठा रही हैं. वह इसी गांव की रहने वाली हैं. बरसात के समय पर खराब सड़क की वजह से आने-जाने वाले वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं. लीला साहू समेत गांव की आधा दर्जन महिलाएं गर्भवती हैं, जिन्हें इस समय अस्पताल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिलाओं समेत गांव के लोग सांसद समेत कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.