श्रावणी मेला विशेष अभियान: डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को किया गया सतर्क, डॉग स्क्वॉड ने की ट्रेनों की जांच

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
डीडीयू/चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां श्रावणी मेले में संभावित भीड़भाड़ और सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा सोमवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत यात्रियों को नशाखुरानी जैसे अपराधों से सतर्क रहने और अपने सामान की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
आरपीएफ टीम ने बैजनाथ धाम की ओर जाने वाली ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड के माध्यम से सघन जांच की। साथ ही स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों को चेताया गया कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से खाद्य या पेय पदार्थ न लें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल आरपीएफ को दें।
इस विशेष अभियान में उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर, अश्विनी कुमार, प्रधान आरक्षी श्याम सुंदर यादव, आरक्षी दीपक कुमार सिंह, एस.के. त्रिपाठी, डी.के. यादव सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों ने भाग लिया।आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग अभियान को और सख्त किया जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।