कथक गुरु कुमकुम आदर्श पंचतत्व में विलीन
BY Janta6 July 2025 4:43 PM GMT

X
Janta6 July 2025 4:43 PM GMT
लखनऊ, 6 जुलाई। श्रंगारमणि कुमकुम आदर्श का आज बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार हो गया। उनका कल शाम निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनकी अंत्येष्टि में राममोहन महाराज, रामेश्वरी मिश्र सुभाष मिश्र, एम हफीज, पं.राज खुशीराम, पं.धर्मनाथ मिश्र, जीशान हैदर, पं.अरुण भट्ट, सुरभि सिंह, ज्योति रतन और नृत्य, संगीत व नाट्य जगत के अनेक कलाकार और उनके शिष्यगण उपस्थित थे। भाद्रपद मास के अंतिम रविवार को भैरव मंदिर में होने वाली घुंघरू पूजन और कथक गुरुओं और शिष्यों के नृत्य प्रदर्शन की बंद पड़ी परम्परा को उन्होंने करीब 18 साल पहले फिर से शुरू कराया था।
Next Story