भारत विकास परिषद के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर

बहराइच। भारत विकास परिषद के सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शाखा बहराइच के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का एक कार्यक्रम स्थानीय चौक बाजार में संस्था के ही सेंटर में संपन्न हुआ।संस्था के प्रशिक्षक आदरणीय श्री शांतानंद स्वामी जी द्वारा कार्यकम में योग, प्राणायाम, ध्यान कराया गया और उन क्रियाओं के प्रयोग एवं जीवन में इसकी आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दिव्य परिषद परिवार द्वारा कार्यक्रम में आदरणीय स्वामी जी को स्मृति चिन्ह एवं परिषद् का पटुका पहनाकर सम्मानित कर उनका आभार प्रकट गया।कार्यक्रम में संरक्षक राकेश रस्तोगी,अध्यक्ष राजेश गोयल,सचिव सत्येंद्र निगम,वित्तसचिव शैलेंद्र कुमार गुप्ता,जिला समन्वयक अजय ड्रोलिया,जय प्रकाश सक्सेना,अंशुमान यज्ञसेनी,श्याम सुंदर अग्रवाल,प्रमोद जायसवाल,गोपाल श्रीवास्तव,रितेश रस्तोगी,शिव कुमार गोयल,शरद मेहरोत्रा,प्रदीप केडिया,अजय अग्रवाल,बद्री जालान,शिव कुमार यज्ञसेनी, अशोक गुप्ता,रमेश सुल्तानिया, रतन सुल्तानिया,जय प्रकाश गांधी,सत्य प्रकाश जायसवाल,नीरज अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,कृष्ण गोपाल टेकरीवाल,विनय सिंह बिसेन,आकाश जायसवालअखिलेश श्रीवास्तव,राघव गोयल, सहित महिलाओं में तेज श्री जायसवाल,अनीता गोयल,हेमा निगम और शैफाली गोयल के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।