Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बच्चों के भविष्य पर ‘लापरवाही’ की मार! भतीजा विद्यालय में टीसी गड़बड़ी से थमी पढ़ाई की रफ्तार

बच्चों के भविष्य पर ‘लापरवाही’ की मार! भतीजा विद्यालय में टीसी गड़बड़ी से थमी पढ़ाई की रफ्तार
X


प्रधानाध्यापक की चूक से कई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित, शिक्षा विभाग की चुप्पी चिंता बढ़ाने वाली

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली, बरहनी:शिक्षा का मंदिर माने जाने वाले सरकारी स्कूलों में जब लापरवाही घर कर जाए तो सबसे बड़ा नुकसान बच्चों के भविष्य को होता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है विकासखंड बरहनी के कम्पोजिट विद्यालय, भतीजा से, जहां ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) में की गई भारी गड़बड़ी ने कई छात्रों की आगे की पढ़ाई की राह रोक दी है।

बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार तिवारी की लापरवाही के चलते छात्रों के टीसी में दर्ज जन्मतिथि आधार कार्ड से मेल नहीं खा रही है। यह गंभीर त्रुटि शासनादेश का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसमें आधार को ही प्रमाण माना गया है। इसी कारण बच्चों को अगली कक्षाओं में दाखिला नहीं मिल पा रहा।

अभिभावक परेशान, छात्र मानसिक दबाव में

छात्रों और उनके अभिभावकों का कहना है कि वे कई बार स्कूल प्रशासन से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं निकला। बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं, क्योंकि आगे की पढ़ाई में रुकावट उनके आत्मविश्वास को तोड़ रही है।

अब उठते हैं गंभीर सवाल –

क्या बच्चों की जिंदगी से खेलने वालों पर कोई कार्रवाई होगी?

क्या शिक्षा विभाग इस गंभीर लापरवाही की जांच कर दोषियों को जवाबदेह ठहराएगा?

क्या प्रधानाध्यापक मनोज कुमार तिवारी को संरक्षण प्राप्त है?

सबसे बड़ी चिंता यह है कि अब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि ऐसे मामलों में विभाग चुप्पी साधे रहता है तो यह पूरे तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।जब शिक्षा ही सवालों के घेरे में हो, तो भविष्य की गारंटी कौन देगा?

Next Story
Share it