Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी में सम्पूर्ण समाधान दिवस: मुख्य विकास अधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं

बिलारी  में सम्पूर्ण समाधान दिवस: मुख्य विकास अधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं
X

बिलारी (मुरादाबाद) – शुक्रवार को तहसील बिलारी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीडीओ ने जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने राजस्व, विद्युत, जल आपूर्ति, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, राशन कार्ड आदि से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह शासन की प्राथमिकता है दिवस में प्राप्त शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका स्थलीय समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके बाद उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अजहरे आलम को साथ लेकर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिलक नगलिया गाँव में जाकर शैक्षिक वातावरण देखा। 180 में से 140 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों से किताब पढ़वाई, गणित के सवाल पूछे। कक्षा एक के बच्चों ने कविता प्रस्तुत की उसे सुनकर प्रभावित हुईं। इसके उपरांत ब्लाक संसाधन केंद्र में जाकर सुगम्य पुस्तकालय का निरीक्षण किया और निर्देश दिया दिव्यांग बच्चों को इसमें बुलाकर पढ़ाने का काम करें।

रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it