Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कम्प, झांसी स्टेशन पर खाली कराई पूरी ट्रेन

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कम्प, झांसी स्टेशन पर खाली कराई पूरी ट्रेन
X

झांसी। हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस (12824) में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। ट्रेन में बम होने की सूचना लखनऊ कण्ट्रोल रूम को मिली थी। तत्काल झांसी को सूचित किया गया, जिस पर यहां आरपीएफ, जीआरपी समेत लोकल पुलिस ने स्टेशन पर डेरा डाल लिया।

ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर आते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन को अपने संरक्षण में ले लिया और यात्रियों को उतारकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। लगभग 40 मिनट तक की गयी गहन तलाशी के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला, जिस पर रात लगभग 12.24 बजे ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

शुक्रवार की रात किसी ने लखनऊ के रेलवे कंटोल रूम नम्बर 139 को सूचना दी कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम रखा है। सूचना मिलते ही रेलवे का अमला सतर्क हो गया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी रुकती है।

सुरक्षा बल हुआ अलर्ट

झांसी रेलवे को बम मिलने की सूचना की जानकारी दी गयी तो तत्काल सुरक्षा बल अलर्ट हो गया। उसने स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया। ट्रेन के झांसी आने का समय रात 11 बजे है, लेकिन वह 20 मिनट देर से चल रही थी। ट्रेन को करारी क्रॉस करने के बाद रोक लिया गया। कुछ देर बाद ट्रेन वहाँ से रवाना हुयी और रात 11.32 बजे झाँसी आयी।

एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के आने पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 2 और 3 खाली कराकर यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म की ओर डायवर्ट कर दिया। जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुयी, तत्काल इंजन के बाद वाले कोच से तलाशी अभियान शुरू हो गया। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की तलाशी ली जाने लगी। कोच के अन्दर भी तलाशी शुरु हुयी। यह क्रम तब तक चला जब तक कि पूरी ट्रेन की तलाशी नहीं हो गयी।

डॉग स्क्वॉड भी लेता रहा तलाशी

रेलवे का डॉग स्क्वॉड भी पूरी तरह सतर्क रहा। ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही डॉग स्क्वॉड के जरिये हर उस शख्स की सघन तलाशी ली गयी, जो सन्दिग्ध नजर आ रहा था। कोच चेक होने के बाद जहां कुछ नहीं मिला वहां यात्रियों को दोबारा बिठाया गया।

सीट के नीचे मिला खिलौना

सुरक्षाकर्मी जब ट्रेन की कोचों की तलाशी ले रहे थे तो एक कोच की सीट के नीचे एक सन्दिग्ध वस्तु दिखाई दी। उसे सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया, लेकिन जाँच में वह एक खिलौने का टुकड़ा निकला।

20 कोच की है ट्रेन

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 20 कोच की ट्रेन है। इसमें 9 एसी, 6 स्लीपर, 4 जनरल कोच और पेंट्रीकार है। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर सबसे पहले झांसी रुकती है। इसके बाद अगला पड़ाव सागर होता है, जहां ट्रेन के पहुँचने का समय रात 2.40 बजे है।

यात्रियों ने सुनाई आपबीती

ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकते ही सुरक्षा दस्ते ने हर कोच में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यात्रियों को कोच से बाहर उतार लिया गया। दुर्ग जा रहे हितेश कुमार व संजय सिंह, रायपुर जा रही भुवनेश्वरी व निधि रजक ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं चला। अचानक झांसी स्टेशन पर पुलिस बल आ गया और सामान के साथ नीचे उतरने को कहा। कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। प्लेटफार्म पर उतरते ही सामान चेक किया जाने लगा। जब पूरे कोच की चेकिंग हो गयी तो उन्हें वापस अपनी सीट पर भेज दिया गया।

'सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन की समग्र जांच करायी गयी। ट्रेन में कुछ भी सन्दिग्ध वस्तु नहीं मिली। संतुष्टि के बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिये रवाना किया गया।− विवेकानन्द नारायण, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त।

दहशत में नजर आए यात्री

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस जब रात लगभग 11.32 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बम निरोधी दस्ते ने पूरी ट्रेन को घेर लिया। एक-एक कोच को पूरी तरह खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जब यात्रियों को पता चला कि ट्रेन में बम की सूचना पर बोगियों को खाला कराया जा रहा है तो सभी यात्री दहशत में आ गये। रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी घटना की जानकारी होने पर सहम गये।

एक-एक कर की कोच की जांच

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर जैसे ही पहुंची तो सुरक्षा बालों ने ट्रेन को घेर लिया। पूरा प्लेटफॉर्म पहले ही खाली करा दिया गया था। युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन की तैयारी की। यहाँ ट्रेन जैसे ही रुकी तो सुरक्षा बलों ने एक-एक कर सभी स्लीपर और एसी कोच खाली करा लिए। साथ ही यात्रियों का सामान भी ट्रेन से नीचे उतारा गया। इसके बाद एक-एक बैग और दूसरे सामान को चेक किया गया। डॉग स्क्वॉड ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली। डॉग स्क्वॉड टीम ने हर कोच को बारीकी से जांचा। जिस कोच की पूरी गहनता से जांच होती जा रही थी, उस कोच के यात्रियों को पुलिस के द्वारा बैठाया जा रहा था।

यात्रियों के सामानों की भी की जांच

डॉग स्क्वॉड ने कोच की तलाशी के बाद प्लेटफॉर्म में ट्रेन के यात्रियों के सामानों की भी जाँच की। टीम ने यात्रियों के एक-एक सामान को मशीन से जांचा, इसके बाद ही यात्रियों को कोच में जाने दिया गया।

प्लेटफॉर्म पर पसर गया सन्नाटा

छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में बम की खबर जैसे ही झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई तो पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने पूरे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। प्लेटफॉर्म 2 व 3 को पूरी तरह से खाली कर दिया गया। दोनों प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसर गया। हर ओर सिर्फ पुलिस का पहरा नजर आ रहा था। पुलिस ने चारों ओर से दोनों प्लेटफॉर्म को अपने संरक्षण में ले लिया था।

जैसे सो रहे थे, वैसे ही उठाया

ट्रेन के झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने ट्रेन के कोच को खाली करवाना शुरू कर दिया। कोच में अचानक पुलिस फोर्स को देख यात्री सहम गये। लोग जैसे सो रहे थे, उसी स्थित में उन्हें कोच से बाहर जाने के लिये कहा गया। यात्री अपना सामान छोड़कर कोच से नीचे उतरकर प्लैटफॉर्म पर आ गये। कोच के खाली होते ही डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा सँभाल लिया।

Next Story
Share it