बदहाल स्टेशन रोड बनी मुसाफिरों और स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत, आए दिन छूट जाती हैं ट्रेनें

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग नवीन राय
धीना (चंदौली)। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुख्य सड़क से धीना रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली करीब 250 मीटर की आरसीसी सड़क पिछले चार वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है। जिलापंचायत कोटे से बनी यह सड़क आज गहरे गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों में तब्दील हो गई है। हालात ये हैं कि अब सवारी वाहन स्टेशन तक जाने से कतराते हैं, जिससे मुसाफिरों को अपने सामान के साथ पैदल चलकर स्टेशन पहुंचना पड़ता है और कई बार ट्रेनें भी छूट जाती हैं।
स्टेशन रोड पर स्थित धीना बबुरा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना कई बच्चे गड्ढों में फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह को अवगत कराया है। विधायक ने जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय निवासी राजेश कुमार, राजेंद्र मंगनू आदि ने बताया कि आरसीसी सड़क बने चार साल हो गए हैं, लेकिन आज तक इसकी कोई मरम्मत नहीं कराई गई। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे सवारी गाड़ियां स्टेशन तक यात्रियों को नहीं ले जातीं। इससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।जनता की मांग है कि प्रशासन इस सड़क की स्थिति का संज्ञान लेते हुए शीघ्र मरम्मत कराए, ताकि आमजन और स्कूली बच्चों को राहत मिल सके।