Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अघोरेश्वर बाबा कीनाराम स्थल पर विकास कार्यों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, कहा - जन्मोत्सव से पहले पूर्ण हो हर कार्य...

अघोरेश्वर बाबा कीनाराम स्थल पर विकास कार्यों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, कहा - जन्मोत्सव से पहले पूर्ण हो हर कार्य...
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग नवीन राय

चंदौली।अघोर परंपरा के विश्वविख्यात संत अघोरेश्वर बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने स्वयं बाबा कीनाराम स्थल पहुंचकर न केवल दर्शन-पूजन किया, बल्कि स्थल से जुड़ी प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अभियंताओं और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मॉडल प्रस्तुतियों एवं स्थल भ्रमण के जरिए निर्माण प्रगति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि बाबा कीनाराम जन्मोत्सव से पहले सभी कार्य पूरी तरह से संपन्न हों ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी की इस सक्रियता को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं में संतोष की भावना देखी गई। लोगों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षित विकास कार्यों को अब गति मिल रही है।

Next Story
Share it