Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोहर्रम का पांचवां दिन: दुल्हीपुर में शिया समुदाय का जुलूस, जंजीरी मातम में उमड़ा जनसैलाब

मोहर्रम का पांचवां दिन: दुल्हीपुर में शिया समुदाय का जुलूस, जंजीरी मातम में उमड़ा जनसैलाब
X


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली/मुगलसराय। मोहर्रम के पांचवें दिन मंगलवार की रात को दुल्हीपुर क्षेत्र शोक और अकीदत के माहौल में डूबा रहा। शिया समुदाय द्वारा पारंपरिक कदीमी जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने कड़े अनुशासन और श्रद्धा के साथ जंजीरी मातम किया और अपने मन्नतों के पूरे होने पर दुलदुल को दूध और जलेबी का भोग अर्पित किया।

श्रद्धालु दूर-दराज़ के इलाकों से पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दुल्हीपुर पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबल संतोष यादव और मेराज को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया।

बारिश और सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत पहले ही करवा दी गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जुलूस के दौरान जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस टीम ने मुस्तैदी से हटाया।

कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। प्रशासन और आयोजन समिति की समन्वय से पूरी व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Next Story
Share it