‘अमृत विचार’ अखबार से जुड़े अखंड प्रताप सिंह
BY Janta1 July 2025 5:23 PM GMT

X
Janta1 July 2025 5:23 PM GMT
वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल अखंड प्रताप सिंह ने हिंदी अखबार ‘अमृत विचार’ (Amrit Vichar) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जॉइन किया है। उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2025 से प्रभाव होगी।
वह लखनऊ से अपना कामकाज संभालेंगे और लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, अयोध्या एडिशंस के मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके साथ ही वह पूर्वी भारत के नेशनल मार्केट की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
अखंड प्रताप सिंह इससे पहले ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) में जनरल मैनेजर रह चुके हैं। उन्होंने ‘अमर उजाला’ में 14 वर्षों से अधिक समय तक कार्य किया है।
‘अमर उजाला’ से पहले वह ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) समूह के साथ भी 8 वर्षों तक जुड़े रहे, जहां वह लखनऊ में ही सेंट्रल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।
Next Story