बरसात के मौसम को देखते हुए एसडीएम ने गौशाला में पपरखी व्यवस्थाएं

बिलारी। भीषण बरसात को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बिलारी क्षेत्र के अनेको गांव में घूम कर गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में गोवंशीय पशुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं को परखा गया। वहीं आवश्यक साफ सफाई व वर्षा से बचाव के निर्देश भी दिए गए।
एसडीएम विनय कुमार सिंह सोमवार को बिलारी के गांव हाजीपुर, फतेहपुर नत्था, मल्लीपुर महमूद नगला में पहुंचकर गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस बीच हरे चारे, सुखे चारे, चुना युक्त पानी, समुचित सफाई के अलावा वर्षा से बचाव के निर्देश दिए, कहा कि कोई भी गोवंश पशु बरसात में भीगने नहीं पाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर गौशाला में पहुंचकर पशुओं का नियमित चेकअप आदि करते रहे और आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराए। बरसात से बचने के खासे इंतजाम करने के भी निर्देश केयर टेकरों को दिए गए।
वारिस पाशा बिलारी