Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीडीयू जंक्शन पर भटकती मिली नाबालिग, आरपीएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

डीडीयू जंक्शन पर भटकती मिली नाबालिग, आरपीएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
X


गुस्से में घर छोड़कर आई थी 15 वर्षीय किशोरी, चाइल्डलाइन के सुपुर्द

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

डीडीयू नगर/चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट डीडीयू की सतर्कता और तत्परता से शुक्रवार सुबह एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं चाइल्ड हेल्प डीडीयू के सदस्य राधेश्याम के साथ आरपीएफ टीम स्टेशन परिसर में महिला यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर नियमित गश्त कर रही थी। सुबह करीब 8:30 बजे डीडीयू जंक्शन के मुख्य एफओबी पर प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के रैम्प के पास, दिल्ली छोर की ओर एक किशोरी को अकेले भटकते पाया गया।

पूछताछ में किशोरी ने अपनी उम्र 15 वर्ष और पता थाना हरशंकर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार बताया। बच्ची ने बताया कि वह किसी पारिवारिक नाराजगी के चलते बिना बताए घर से निकल आई थी।आरपीएफ टीम ने बच्ची को पोस्ट पर लाकर काउंसलिंग की और तुरंत ही उसके परिजनों से संपर्क साधा। इसके बाद नियमानुसार बच्ची को चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन-ड्यूटी स्टाफ को सौंप दिया गया, ताकि उसे सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया जा सके।रेलवे सुरक्षा बल की इस मानवीय पहल की सराहना की जा रही है।

Next Story
Share it