Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो मुंह-तीन आंख… गाय ने अजीब बछड़े को दिया जन्म, लोग बोले- ‘ये चमत्कार है’

दो मुंह-तीन आंख… गाय ने अजीब बछड़े को दिया जन्म, लोग बोले- ‘ये चमत्कार है’
X

उत्तर प्रदेश के बागपत के टिकरी कस्बे में एक गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को जन्म दिया है. उसके दोनों मुंह एक साथ जुड़े हुए हैं. जैसे ही इस बछड़े के बारे में इलाके के लोगों को पता चला तो इस अजीब तरह के बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. लोग इसे देखने के पहुंच रहे हैं. कुछ लोग इस तरह से जन्म लेने को चमत्कार मान रहे हैं.

ये मामला बागपत के कस्बा टिकरी की दाबड़ा पट्टी से सामने आया है. यहां रहने वाले पशुपालक जाहिद के यहां एक गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया. जाहिद काफी लंबे समय से गाय पालते आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह उनकी एक गाय ने एक ऐसे बछड़े को जन्म दिया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. गाय के इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं, यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.

‘यह कुदरत का करिश्मा है’

गाय के इस अजीब बछड़े को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कुछ लोगों को कहना है कि इस कलयुग में यह ईश्वर का एक अनोखा चमत्कार है, जो ऐसा देखने को मिल रहा है. ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं. वहीं मुस्लिम गोपालक जाहिद का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है. गाय और बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ हैं.इस तरह के बछड़े कम ही जीवित रहते हैं. इसलिए जाहिद ने पशु चिकित्सक को वहीं बुलाया हुआ है ताकि वह इस बछड़े के स्वास्थ्य पर नजर रख सकें.

लोगों की उमड़ रही भीड़

वहीं पशु चिकित्सक ने बताया कि भ्रूण के दौरान अतिरिक्त कोशिकाओं के विकसित होने से ऐसे बछड़े का जन्म होता है. जानवरों और मनुष्य दोनों में कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है. इस तरह के बच्चों की उम्र ज्यादा नहीं होती. एक जानवर के दो सिर के साथ पैदा होने की घटना को बाइसेफली कहा जाता है. अब गाय के तीन आंख और दो मुंह के बछड़े को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है, जबकि कुछ ग्रामीण तो बछड़े की पूजा भी कर रहे है. वह बछड़े के सामने हाथ जोड़कर बैठे हैं और पैसे भी चढ़ा रहे हैं.

Next Story
Share it