Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसान नेता की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन, चरण सिंह आज और भी प्रासंगिक - शिवपाल

किसान नेता की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन,  चरण सिंह आज और भी प्रासंगिक - शिवपाल
X

किसानों के मसीहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी के दौरान साजवादी चिंतक दीपक मिश्र द्वारा संपादित "चरण सिंह - व्यक्तित्व विचार व विरासत " पुस्तक का विमोचन करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता व सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरीजी के विचार आज और भी अधिक प्रासंगिक हैं कि किसान को आत्मनिर्भर बनाओ, भारत खुद सशक्त हो जाएगा । चरण सिंह राजनेता ही नहीं अर्थशास्त्री, कई पुस्तकों के लेखक, प्रख्यात अधिवक्ता और कुशल प्रशासक भी थे । उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश के नवनिर्माण में महती भूमिका निभाई । भाजपा चरण सिंह का नाम जरूर लेती है लेकिन उनकी आर्थिक नीतियां चौधरी साहब के सोच के विपरीत है । समाजवाद में गहरी आस्था के कारण ही लोहिया से लेकर नेताजी मुलायम सिंह तक के सोशलिस्ट चौधरी साहब के समर्थन में सदैव खड़े रहे । रबी रे, पुरुषोत्तम कौशिक, लोकबंधु राजनारायण जैसे नेताओं के नाम अग्रगण्य हैं ।

समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि चरण सिंह की नीतियां किसान व गांव हितैषी तथा आर्थिक विकेंद्रीकरण पर आधारित थीं जबकि भाजपा सरकार धीरे -धीरे अर्थव्यवस्था को कुछ निजी हाथों में सौंपती चली जा रही है । वे भारतीय संस्कृति का काफी सम्मान करते थे । वे खालिस रूप से सत्ता के पीछे भागने वाले राजनेताओं में नहीं थे । सिद्धांतों और आस्थाओं से जुड़े होने के कारण उन्होंने सत्ता में आने पर सैद्धांतिक कार्यक्रमों को लागू करने में सत्ताच्युत होने का खतरा मोल लिया । उनके अनुसार अर्थव्यवस्था का लाभ सारी जनता को सम्यक रूप से दिलाना ही समाजवाद है । चौधरी साहब सांप्रदायिकता और जातिवाद को देश के लिए खतरा मानते थे । संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व विधायक सपा के राष्ट्रीय सचिव सुंदर लाल लोधी ने की । सपा प्रदेश सचिव अरविंद यादव, शांती यादव , अशोक यादव, हरिशंकर, अनुभव मिश्र समेत कई समाजवादियों और बुद्धिजीवियों ने सहभाग किया ।

Next Story
Share it