Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेलवे प्रांगण में बछड़े की दर्दनाक मौत, अधिकारियों की उदासीनता पर गौ रक्षकों का विरोध प्रदर्शन

रेलवे प्रांगण में बछड़े की दर्दनाक मौत, अधिकारियों की उदासीनता पर गौ रक्षकों का विरोध प्रदर्शन
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/पं. दीनदयाल नगर:राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी द्वारा एक मूक प्राणी की पीड़ा को आवाज दी गई जब पं. दीनदयाल नगर रेलवे प्रांगण में रनिंग रूम व गार्ड रूम के समीप एक गौ माता के बछड़े की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

चौंकाने वाली बात यह रही कि रेलवे प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने न तो घायल बछड़े की सुध ली और न ही मृत बछड़े के प्रति कोई संवेदनशीलता दिखाई। यह स्थान वही है, जहां रेलवे प्रांगण से आए दिन गौ माताओं की दुर्दशा की खबरें आती रहती हैं।आक्रोशित गौ रक्षकों ने मृत बछड़े के शव को डीआरएम ऑफिस के समीप रखकर अधिकारियों को चेताया और प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश सचिव राजा एलिट, मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी, नगर अध्यक्ष दुर्गा जायसवाल, भवानी नगर सचिव सचिन जायसवाल, गौ रक्षक गजेंद्र सिंह व बबलू सिंह।

स्थानीय लोग भी भावुक होते नजर आए, जब बछड़े के शव को ट्रॉली पर लादकर रेलवे कार्यालय के सामने लाया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया और गौ सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान की मांग की।कहा कि यदि रेलवे प्रबंधन ने भविष्य में गौ माता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गौ माता की रक्षा को लेकर संगठन हर स्तर पर संघर्ष को तैयार है।

Next Story
Share it