भीड़भाड़ में चल रहा था गैस रिफिलिंग का खतरनाक खेल, छापेमारी में उजागर हुआ बड़ा गोरखधंधा

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
चंदौली/मुगलसराय: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर नई बस्ती में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने पुलिस बल के साथ एक अवैध गैस रिफिलिंग केंद्र पर छापा मारा। यह छापेमारी जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के अनुमोदन के बाद की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में घरेलू गैस सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी और ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही थी। मौके से एक गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन व मोटर बरामद की गई।पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि यह कार्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का उल्लंघन है। आरोपी अरुण कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
अवैध रूप से संचालित इस रिफिलिंग सेंटर की भनक लगने के बाद से स्थानीय निवासी डरे हुए थे। कार्रवाई के बाद लोगों ने प्रशासन का आभार जताया और इस प्रकार की छापेमारी जारी रखने की मांग की।इस कार्रवाई के जरिए जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ज़हरीली लापरवाही के इस खेल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।