Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्नी अनुष्का संग अचानक अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, रामलला और बजरंग बली के किए दर्शन

पत्नी अनुष्का संग अचानक अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, रामलला और बजरंग बली के किए दर्शन
X

अयोध्या। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इस दौरान दोनों ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखी। दूसरी ओर प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली रविवार सुबह करीब नौ बजे पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया।

इस दौरान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने दोनों का मंदिर परिसर में स्वागत किया और रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। दोनों ने लगभग पांच मिनट मंदिर प्रांगण में खड़े होकर रामजन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया और कर्मियों से मंदिर से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। साथ रहे मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों ने भी उनकी जिज्ञासा शांत की। दोनों ने बाद में मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की। इसके बाद कोहली व अनुष्का कड़ी सुरक्षा में हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इसके बाद कोहली ने हनुमानगढ़ी से जुड़े कुछ साधु संतों से भी मुलाकात की।

Next Story
Share it