Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एडीओ पंचायत ने सचिवालय का किया निरीक्षण, लापरवाह सफाईकर्मियों को जारी हुआ नोटिस

एडीओ पंचायत ने सचिवालय का किया निरीक्षण, लापरवाह सफाईकर्मियों को जारी हुआ नोटिस
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

सकलडीहा (चंदौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां सकलडीहा ब्लाक के एडीओ पंचायत द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत अमावल एवं बलारपुर के ग्राम सचिवालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव महेंद्र प्रताप व पंचायत सहायक खुशबू सिंह उपस्थित मिले।

ग्राम पंचायत अमावल में तैनात सफाईकर्मी श्रीवीरा 22 मई से 24 मई तक ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इटवा ग्राम में कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने सक्षम अधिकारी से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। इसके अतिरिक्त, अमावल गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी नियमित नहीं पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा तीन दिन के वेतन की कटौती करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया।

वहीं, ग्राम पंचायत बलारपुर के सफाईकर्मी की ओर से भी कूड़ा संग्रहण का कार्य नियमित नहीं किया जा रहा है। इस कारण उन्हें भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।दोनों पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों की उपस्थिति नियमित पाई गई। उन्हें ग्राम पंचायत से जुड़ी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई और निर्देशित किया गया कि वे इनका लाभ अधिकतम ग्रामीणों तक पहुँचाए।सचिव को यह निर्देश भी दिया गया कि ग्राम सचिवालय व सामुदायिक शौचालयों में जो भी कमियां हैं, उन्हें आगामी 1 जून तक पूर्ण कर उसकी सूचना फोटोग्राफ सहित विकासखंड कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

Next Story
Share it