बालू लदे ट्रक ने छीन ली मजदूर की ज़िंदगी, परिजनों ने किया सड़क जाम

एसडीएम ने दिलाया 5 लाख मुआवजे का भरोसा, तीन थानों की फोर्स तैनात
रिपोर्ट:ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
मुगलसराय (चंदौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छित्तमपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बालू से लदे ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर निवासी 34 वर्षीय तिलकु चौहान के रूप में हुई है। वह तीन बच्चों का पिता था और रोजी-रोटी की तलाश में मुगलसराय जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे तिलकु चपेट में आ गया। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वे दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। देखते ही देखते जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालात को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 30 हजार रुपये की सहायता राशि दी और 5 लाख रुपये के सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया।
पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह संयुक्त रूप से कर रहे हैं। हालात की नज़ाकत को देखते हुए मौके पर तीन थानों की फोर्स तैनात की गई।तिलकु की असमय मौत से गांव में मातम छा गया है। उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रकों की बेलगाम रफ्तार से हादसे आम हो गए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।