Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारीडीह तहसील में जनरेटर में लगी आग से मचा हड़कंप, समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बिलारीडीह तहसील में जनरेटर में लगी आग से मचा हड़कंप, समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
X


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली/डीडीयूनगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिलारीडीह तहसील परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिसर में लगे जनरेटर में अचानक आग लग गई। जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी और आगंतुक दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे के आसपास तहसील परिसर में एक जोरदार चिंगारी के साथ जनरेटर से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें भी दिखाई देने लगीं। परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के प्राथमिक प्रयास किए, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग जनरेटर में आए तकनीकी शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जो तेजी से फैलने लगी थी। समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

सौभाग्यवश, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। तहसील परिसर में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। केवल जनरेटर को नुकसान पहुंचा है। इस घटना ने प्रशासन को सरकारी भवनों की सुरक्षा और तकनीकी उपकरणों की समय-समय पर जांच की जरूरत का एहसास कराया है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। साथ ही, तहसील परिसर में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और कर्मचारियों को प्राथमिक प्रशिक्षण देने पर भी विचार किया जा रहा है।

Next Story
Share it